Advertisement
22 December 2015

मां-बाप समेत 22 लोगों पर चलाई अंधाधुंध तलवार

फोटो साभार एनडीटीवी

करीमनगर के पुलिस उपाधीक्षक जे. रामा राव ने बताया कि करीमनगर कस्बे में लक्ष्मीनगर इलाके के रहने वाले 28 वर्षीय बलविंदर सिंह उर्फ बबलू का सुबह सात बजे अपने पिता अमृत सिंह और मां बेबी कौर से झगड़ा हो गया जिस पर उसने उनपर कथित रूप से तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोप लगाया है कि अपने माता-पिता को खून से लथपथ हालत में बेहोश छोड़कर बलविंदर तलवार लहराते हुए अपने घर से निकला और रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह बेहद भयावह मंजर था क्योंकि उसके वार से एक ऑटो चालक और दर्जन भर अन्य पीडि़त खून से लथपथ थे। पुलिस के गश्ती दल के घटनास्थल पर पहुंचने पर बलविंदर ने तीन कांस्टेबलों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उस पर गोलियां चलायीं। बलविंदर को हिरासत में ले लिया गया। उसे यहां सरकारी जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया जहां दाखिल किए जाने के तीन घंटे के भीतर उसकी मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। बलविंदर बेंगलुरु में किसी कंपनी में काम कर रहा था। उसके माता-पिता और घायल ऑटो चालक नारायण को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है। डीएसपी ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तलवार से हमला, माता-पिता घायल, 22 घायल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मौत, पुलिसकर्मी घायल
OUTLOOK 22 December, 2015
Advertisement