Advertisement
03 July 2017

हवाई यात्रा से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी योगी सरकार

प्रदेश सरकार कई स्थानों में या तो नए हवाई अड्डों का निर्माण करेगी या फिर पहले से मौजूद हवाई पट्टियों का विस्तार करेगी. ऐसे कुछ स्थान हैं, आगरा, कानपूर, बरेली, ललितपुर, झाँसी, फैजाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ, चित्रकूट और इलाहाबाद।

योगी सरकार  ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से चित्रकूट हवाई अड्डे के विस्तार के प्रस्ताव को जल्द मंज़ूरी देनी की गुज़ारिश भी की है. इसके अंतर्गत, मौजूदा हवाई पट्टी को 2500 मीटर तक बढाया जायेगा।

हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू नें लखनऊ में योगी से मुलाकात कर के प्रदेश के हवाई यात्रा और हवाई अड्डों से सम्बंधित मामलों पर गहन चर्चा की थी।

Advertisement

अर्धकुम्भ 2019 के परिपेक्ष में, योगी ने राजू को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार जल्द ही इलाहबाद हवाई अड्डे के लिए भूमि उपलब्ध कराएगी।सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से हवाई यात्रा के लिए देश में सबसे ज्यादा विकास की संभावनों वाला राज्य है, और उनकी सरकार इस दिशा में काम कर भी रही है।

इसके साथ ही, प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में 350 एकड़ भूमि चिह्नित की है, जो वहां की हवाई पट्टी का विस्तार करने में इस्तेमाल होगी। लखनऊ एअरपोर्ट का भी 1200  करोड़ रुपये में विस्तार किया जाएगा. गोरखपुर हवाई अड्डे के भी विस्तार की योजना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: yogi adityanath, religious tourism, up news
OUTLOOK 03 July, 2017
Advertisement