Advertisement
18 March 2015

जाट आरक्षण पर यूपी विधानसभा से वॉक आउट

पीटीआइ

सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस और रालोद सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे। अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि मुद्दा चूंकि केंद्र और अदालत से संबद्ध है, इसलिए इस पर यहां चर्चा नहीं हो सकती।

जब कांग्रेस और रालोद सदस्य चर्चा पर अड़ गये तो पाण्डेय ने कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

विरोधस्वरूप दोनों ही दलों के सदस्य सदन से वाकआउट कर गये।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, विधानसभा, जाट, आरक्षण, वॉक आउट
OUTLOOK 18 March, 2015
Advertisement