Advertisement
31 May 2017

भोपाल में हिंसा के बाद इंटरनेट बंद, शिवराज ने कहा- नहीं बिगड़ने देंगे फिजा

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल में मंगलवार रात दो समुदायों में धार्मिक स्थल को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। इसके बाद दंगाइयों ने हिंसा की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने उपद्रव फैलाने के आरोप में 12 लोगों को हिरासत में लिया है।

 पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को देखते हुए भोपाल के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

 मकान बनाने के दौरान खुदाई में कथित धार्मिक स्थल के अवशेष मिले थे, उसके बाद दूसरे पक्ष ने उस जगह पर अपना दावा किया। सोशल मीडिया पर पुराने भोपाल के हमिदिया अस्पताल के पास लोगों से जमा होने की अपील की गई थी। दो दिन से महौल तनावपूर्ण बना हुआ था।  

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही सतर्क हो जाती तो इतनी बात न बिगड़ती।

पुलिस उपमहानिरीक्षक रमन सिंह सिकवार ने फिलहाल हालात को सामान्य बताया है। उनके मुताबिक अभी कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट पर पाबंदी लगी हुई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhopal Violence, ban on internet
OUTLOOK 31 May, 2017
Advertisement