Advertisement
30 March 2015

यूपी पीसीएस परीक्षा रद्द

निराला त्रिपाठी

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की जांच रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा में हुई सेंधमारी के मामले में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आलोक रंजन, पुलिस महानिदेशक ए.के. जैन, आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव और मुख्यमंत्री की सचिव अनीता सिंह को इस घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए तलब किया है। प्रवक्ता ने बताया कि पर्चा लीक होने के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि यूपी पीसीएस 2015 के लिए रविवार को प्रारंभिक परीक्षा का पहला प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले लीक हो गया था। यह पर्चा सुबह करीब 9 बजे व्हाट्सऐप पर लीक हुआ था। ऐप पर भेजे गए प्रश्नपत्र को पीसीएस परीक्षा के प्रश्नपत्र से मिलाया गया तो प्रश्नपत्र लीक हो जाने की पुष्टि हुई।

राज्य की प्रशासनिक सेवाओं के लिए होने वाली इस परीक्षा में कुल साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था और उसके लिए प्रदेश में कुल 917 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। केवल राजधानी लखनऊ में ही 148 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पहली पाली की परीक्षा से बाहर निकलने पर जब अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लीक हो जाने की खबर मिली तो उन्होंने राजधानी के अलीगंज स्थित लोक सेवा आयोग के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा इलाहाबाद, कानपुर एवं अन्य शहरों से भी बडी संख्या में छात्रों के विरोध प्रदर्शन की खबरें मिली थीं। प्रदेश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो जाने के बाद विपक्षी दलों ने सारे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने और आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव की बर्खास्तगी की मांग की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी, पीसीएस, यूपीपीसीएस, परीक्षा, रद्द, प्रश्नपत्र, लीक, अखिलेश यादव
OUTLOOK 30 March, 2015
Advertisement