Advertisement
15 May 2018

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक, खेत में उतारना पड़ा हेलीकॉप्टर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में उस वक्त बड़ी चूक हो गई जब कासगंज में उन्हें लेकर आ रहे हेलीकॉप्टर को कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निर्धारित हेलीपैड की जगह एक खेत में उतरना पड़ा। हालांकि मुख्यमंत्री सुरक्षित रहे और उन्होंने अपने निर्धारिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

हेलीकॉप्टर जिस खेत में उतरा, वह अस्थायी रूप से बनाए गए हेलीपैड से करीब एक किलोमीटर दूर था। प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने लखनऊ में समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने कासगंज के एक दिवसीय दौरे के दौरान सहावर तहसील के फरौली गांव में उस परिवार के लोगों से मुलाकात की, जिनके तीन सदस्यों की हत्या हो गई थी। योगी ने कानून व्यवस्था के अलावा जिले के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। कासगंज के पुलिस अधीक्षक पीयूष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चेक वितरण किए और उनके सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Yogi Adityanath, chief Minister, security lapse, chopper, land, helipad
OUTLOOK 15 May, 2018
Advertisement