Advertisement
16 February 2018

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, महिला समेत दो नक्सली ढेर

google

छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने आज बताया कि यह मुठभेड़ कल देर रात चिंतागुफा पुलिस स्टेशन के टोकनपाली गांव के निकट जंगल में हुई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण बस्तर क्षेत्र) सुंदरराज ने बताया कि डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम जब नक्सल विरोधी ऑपरेशन के लिए जा रही थी, यह घटना हुई। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। डीआइजी ने बताया कि जब गोलियां चलनी बंद हुईं तो वहां  नक्सलियों के दो शव मिले। इनमें से एक शव महिला का था। यहां देसी हथियार, बम और माओवादी से संबंधित सामग्री भी बरामद किए गए।

सुंदरराज बताया कि मारे गए पुरुष की पहचान गंगुलवाड़ा एरिया कमेटी के सदस्य नंदा और महिला की पहचान नगरम एलओएस (लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वॉड ) की सन्नी उर्फ कुंजम लक्खे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh, naxals, woman, gunbattle, police, killed
OUTLOOK 16 February, 2018
Advertisement