Advertisement
19 July 2017

यूपी सरकार ने कहा- राज्य में शराब पर नहीं लगाया जाएगा प्रतिबंध

राज्य के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने विधानसभा में कहा कि आबकारी विभाग के राजस्व का जनकल्याण तथा विकास की अन्य योजनाओं में प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि शराब पर प्रतिबंध लगाने से प्रदेश में इसकी अवैध बिक्री को परोक्ष रूप से बढ़ावा मिलेगा और लोग अवैध स्रोतों से इसे खरीदने लगेंगे। इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा। इस प्रकार, व्यापक राजस्वहित और जनहित के मद्देनजर प्रदेश में शराबबंदी लागू किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता।

पीटीआई के मुताबिक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह विडम्बना है कि वह कांग्रेस प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा उठा रही है, जिसने इस देश और प्रदेश पर 50 साल से ज्यादा समय तक राज किया। उन्होंने कहा कि वह शराब का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन इस पर पाबंदी लगाना भी व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।

प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार पर निशाना साधते हुए खन्ना ने कहा कि पिछली सरकार में अपहरण की घटना होने पर लोग अपहृत को छुड़ाने के लिए पुलिस के बजाय सपा नेताओं के पास जाते थे। सपा को गुंडों और अपराधियों को संरक्षण देने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।

Advertisement

इसके बाद सदन में सपा और विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने संसदीय कार्य मंत्री के इस बयान पर पलट वार कर आरोप लगाया कि दरअसल, भाजपा ख्‍ाुद अपराधियों को संरक्षण देने में लिप्त है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The UP government, said, no ban, on liquor, in the state
OUTLOOK 19 July, 2017
Advertisement