Advertisement
04 August 2017

वकील ने शब्बीर से कहा, ‘भारत माता की जय बोलो’, जज बोले, ‘ये टीवी स्टूडियो नहीं है’

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर में कथित तौर पर आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के आरोप में गुरूवार को अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली की एक अदालत में लाया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अदालत में जिरह के दौरान ईडी के वकील ने शब्बीर शाह से पूछा, ‘क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं?’ तब अदालत ने ईडी के वकील का विरोध करते हुए कहा कि अदालत की कार्यवाही को टीवी चैनल की बहस ना बनाएं।

बता दें इस दौरान शब्बीर शाह ने जिरह के बीच कहा कि उन्हें बदले की भावना से फंसाया जा रहा है। वहीं कोर्ट में ईडी के वकील ने शाह पर आरोप लगाया कि उनके जैसे लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं। और देश के युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। शाह ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। गौरतलब है कि ईडी ने शब्बीर शाह को 25 जुलाई 2017 को गिरफ्तार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED, lawyer, Shabbir Shah, Bharat Mata Ki Jai, judge, 'This is not a TV studio, Delhi, COURT, KASHMIR
OUTLOOK 04 August, 2017
Advertisement