Advertisement
13 June 2017

किसानों के गुस्से का असर गुजरात में भी, स्मृति ईरानी को झेलना पड़ा विरोध

FILE PHOTO

केन्द्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्मृति ईरानी सोमवार को अमरेली पहुंची थी। इसी दौरान उनकी सभा में एक किसान अचानक खड़ा होकर कर्ज माफी की मांग करने लगा। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया था। कांग्रेस विधायक परेश धनानी भी गिरफ्तार किए गए।

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी की ओर चूड़ियां भी फेंकी गई। ईरानी पर चूड़ियां फेंकने वाले किसान को पुलिस हिरासत से छुड़वाने के लिए ही कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे। हालांकि बाद में पुलिस ने किसान को रिहा कर दिया।

गौरतलब है कि किसानों का आंदोलन देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दे रहा। खासकर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में इस आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया था। जिसके बाद वहां की सरकारों को हरकत में आना पड़ा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: impact, anger, farmers, Gujarat, Smriti Irani, faced, opposition, BJP, MODI, SHIVRAJ
OUTLOOK 13 June, 2017
Advertisement