Advertisement
29 September 2017

मुंबई के एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर दर्दनाक हादसा, देखिए तस्वीरें..

File Photo

मुंबई के एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल गए हैं। हादसे के बाद से फुटऑवर ब्रिज को बंद कर दिया गया है। घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस घटना की जानकारी देते हुए सीपीआरओ वेस्टर्न रेलवे रवींद्र भाकड़ ने बताया कि बारिश की वजह से फिसलन हो रही थी, जैसे ही ट्रेन आई तो उसमें चढ़ने के लिए सबसे आगे खड़ा आदमी फिसला, जिसके बाद पीछे वाले भी गिरते चले गए। उन्होंने बताया कि वैसे तो सुबह-सुबह ही भारी भीड़ ट्रेनों के जरिए निकल जाती है, लेकिन राम नवमी और तेज बारिश की वजह से लोग आज यहां इकट्ठे हो गए थे।

मुंबई में जमकर बारिश हो रही है और कहा जा रहा है कि भगदड़ की वजह से फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटकर गिर गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

Advertisement

मुंबई ब्रिज हादसे की दर्दनाक तस्वीरें-

सुबह साढ़े दस बजे के आसपास हुई  इस भगदड़ में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है.. 

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया, यह हादसा अचानक हुआ

एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़  में घायल हुए लोगों को  एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया...

हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची...

हादसे के लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे...

यह ब्रिज वेस्टर्न और इस्टर्न रेलवे लाइन को जोड़ता है और आज छुट्टी के साथ-साथ पीक आवर होने की वजह से ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी...

हादसे के दौरान काफी तेज बारिश हो रही थी और बारिश से बचने के लिए लोग पुल पर ही रुके हुए थे..

हादसे के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां ,एंबुलेंस और पुलिसकर्मी पहुंचे और राहत -बचाव कार्य शुरु किया..

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा, ब्रिज का साइज़ काफी छोटा  है और इस पर गुजरने वाले लोगों की तादाद ज्यादा है तो हादसा तो होना  ही था...

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: stampede, mumbai, 22 people, die, elphinstone road
OUTLOOK 29 September, 2017
Advertisement