Advertisement
08 September 2016

सुशासन दें या न दें, 10 रुपये में भरपेट खाना देंगे शिवराज

शिवराज कैंटीन का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय की 100 वीं जयंती यानी 25 सितंबर को किया जाएगा। इसके लिए 'दीनदयाल सहकारी थाली योजना' के तहत बजट आवंटित किया जाएगा। वैसे भी मध्य प्रदेश सरकार गरीबों को 1 रुपये किलो गेहूं और चावल दे रही है। साथ में नमक भी दिया जाता है। दस रुपये भोजन की योजना इसलिए चलाई गई है ताकि जब यही जरूरतमंद लोग महानगरों में काम से आएं तो उन्हें सस्ता भोजन मिल सके। फिलहाल एक शहर में एक ही भोजनालय खोला जाएगा। बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।  

मध्यमवर्ग भी महंगाई से त्रस्त है और संभव है कि वह भी गरीबों को मिलने वाली इस सुविधा में को दाल, रोटी, सब्जी, पुलाव और अचार का जायका लेने पहुंच जाए। दीनदयाल सहकारी थाली योजना से सेवा करने के इच्छुक लोगों को जोड़ा जा रहा है। योजना का संचालन सहकारी संस्था बनाकर किया जाएगा। समाजसेवा में लगे लोगों को भी इस योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है जिसमें इन लोगों से जनसहयोग लिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shivraj chauhan, madhya pradesh, shivraj canteen, pt. deendayal upadhyaya, शिवराज चौहान, मध्य प्रदेश, शिवराज कैंटीन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय
OUTLOOK 08 September, 2016
Advertisement