Advertisement
06 December 2017

गढ़चिरौली में पांच महिलाओं समेत सात नक्सली मारे गए

google

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। इनमें से पांच महिलाएं हैं। पुलिस के अनुसार सिरोंचा तहसील के जिंगानूर आउटपोस्ट से 15 किलोमीटर उत्तर में स्थित कालेद गांव के जंगल में सुबह सात बजे कार्रवाई हुई। इस वक्त सी-60 कमांडो दस्ते (महाराष्ट्र पुलिस की नक्सल विरोधी यूनिट) की यूनिट अपने अभियान पर निकली थी।  


पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम जब छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित कालेद गांव के जंगल मे पहुंची तो उस पर हमला किया गया। इसके बाद की गई कार्रवाई में नक्सली मारे गए। शवों के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। नक्सलियों के शवों को जंगल से बाहर निकाल लिया गया है। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। ऐसी आशंका है कि आसपास के इलाकों में और नक्सली छिपे हो सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Naxals, Maharashtra, gadchirol, killed, encounter, seven
OUTLOOK 06 December, 2017
Advertisement