Advertisement
10 September 2016

संघ का उदयपुर में यूपी चुनाव समेत कई मसलों पर मंथन

google

 

बैठक में संघ से संबद्ध संगठनों की कार्यप्रणाली पर चर्चा करने के साथ ही भावी योजनाओं पर विचार किया गया। भाजपा की ओर से रामलाल ने कामकाज की रिपोर्ट पेश की।

बैठक में जयपुर की गोशाला में हुई गायों की मौत, उत्तर प्रदेश चुनाव, गुजरात के पाटीदार आंदोलन, केंद्र और राज्य सरकारों के कामकाज पर भी मंथन हुआ। महात्मा गांधी की हत्या को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का प्रत्येक स्तर पर विरोध दर्ज कराने और सभी को जांच आयोगों एवं कोर्ट के निर्णय की जानकारी देने पर भी विचार हुआ।

Advertisement

गौरतलब है कि संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा था कि नाथू राम गोडसे संघ सदस्य थे, लेकिन वह बाद में निष्क्रिय हो गए थे। राहुल गांधी सिर्फ संघ पर गांधी जी की हत्या का आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। यदि उनके पास कोई सुबूत है तो साबित करना चाहिए। दो जांच आयोग और कोर्ट में साफ हो गया है कि इस मामले से संघ का कोई लेना-देना नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संघ, यूपी चुनाव, मंथन, उदयपुर, भैयाजी जोशी, bhaiya ji joshi, rss, up election, debate, discussion, Udaipur
OUTLOOK 10 September, 2016
Advertisement