Advertisement
21 September 2024

आरजी कर अस्पताल घटना: सीबीआई ने पूर्व प्राचार्य के 'नार्को टेस्ट' के लिए अदालत में याचिका दायर की

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का नार्को टेस्ट कराने पर विचार कर रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने सियालदह अदालत में अपने बयान में कहा कि घोष जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट पहले ही हो चुका है।

सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट में उनके कुछ बयानों को भ्रामक बताया गया है। यदि अदालत अनुमति देती है तो पुलिस घोष को नार्को टेस्ट के लिए गुजरात ले जाने की योजना बना रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RG Kar Hospital incident, CBI, court for 'narco test', former principal
OUTLOOK 21 September, 2024
Advertisement