Advertisement
18 March 2021

पंजाबः कोविड प्रभावित 9 जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाया, सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिए और सख्ती के संकेत

FILE PHOTO

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड से बुरी तरह प्रभावित राज्य के 9 जिलों में रात के कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आने वाले कुछ दिनों में कई और कड़े कदम उठाने और प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी दी है।

मुख्यमंत्री के इस ऐलान से लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपड़ जिलों में अब रात 11 बजे से प्रातःकाल 5 बजे की बजाय रात 9 बजे से प्रातःकाल 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। इन सभी जिलों में रोजाना 100 से अधिक कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान बुधवार को कोविड मामलों की संख्या 2039 तक पहुँचने और 35 मौतें हो जाने के मद्देनजर किया गया।

अपनी सरकार के चार वर्ष मुकम्मल होने पर प्रैस काॅन्फ्रेंस को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड की स्थिति नाजुक दौर में है जिस कारण वह और भी सख्ती बरतने जा रहे हैं।

Advertisement

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अगले दिनों में राज्य सरकार की कोविड से संबंधित माहिरों की टीम के साथ विचार-विमर्श करने के बाद जमावड़ों पर रोक लगाने समेत कई और सख्त कदमों का ऐलान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्या राजनैतिक जमावड़ों को प्रतिबंधों में शामिल किया जायेगा, इस बारे भी स्वास्थ्य माहिरों की टीम की सलाह के मुताबिक फैसला लिया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों के साथ नरमी नहीं बरतूंगा। चाहे लोगों को यह अच्छा न लगे परन्तु यह मेरा फर्ज है।’’ उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि रोजाना मामलों की संख्या 3000 से नहीं बढ़ेगी जैसे कि कुछ माहिरों ने अनुमान लगाया है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि समूह पंजाबी प्रतिबंधों का पालन करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने नागिरकों से अपील की, ‘‘ईश्वर के लिए, पंजाबियों की जान बचाओ।’’

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आॅक्सीजन वाले अधिक-निर्भर ईकाईयों में 283 कोविड मरीज और 27 अन्य मरीज वेंटिलेटर पर हैं जिस कारण स्थिति बहुत खतरनाक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनको अपनी सेहत थोड़ी सी भी खराब होती महसूस होती है तो वह तुरंत डाॅक्टर के पास जाएँ और अपना टैस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि समस्या इस बात पर है कि लोग हस्पताल बहुत देरी से जा रहे हैं। उन्होंने सभी नागरिकों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बरकरार रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि जरूरत पड़ी तो जुर्माने में वृद्धि की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उनकी सरकार कोरोना वायरस को रोकनेे के लिए हर संभव कदम उठा रही है परन्तु उनको उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा बुरी तरह प्रभावित इलाकों में नौजवानों और सार्वजनिक तौर पर संबंध रखने वाले सभी लोगों के टीकाकरण के लिए उनके सुझाव को मंजूरी दे दी जायेगी। यह सुझाव उन्होंने बीते दिन प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग दौरान दिया था।

यह पूछे जाने पर कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा तीर्थ यात्रा और धार्मिक उद्देश्य के लिए पंजाब से आने वाले लोगों पर रोक लगाने की माँग किये जाने संबंधी कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह धार्मिक यात्राओं पर रोक लगाने के हक में नहीं हैं परन्तु कोविड की समस्या पर काबू पाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब इस मसले पर उनको पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री से औपचारिक पत्र मिलेगा तो वह उस समय उपयुक्त फैसला लेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 18 March, 2021
Advertisement