Advertisement
13 January 2016

पासवान के ग्रीटिंग कार्ड नहीं पहुंचाने पर 3 डाककर्मी सस्‍पेंड

PTI

वैशाली के डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि लोजपा कार्यकर्ताओं और हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के अन्य नागरिकों की शिकायत पर मंत्री द्वारा भेजा गया ग्रीटिंग कार्ड जिला विधिक संघ भवन के तीसरे तल्ले पर फेंका पाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर जिन डाककर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर ललन राम, जनसंपर्क पदाधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव और पोस्टमैन देवनारायण महतो शामिल हैं।

प्रसाद ने बताया कि उन्हें करीब 450 ग्रीटिंग्स जिला विधिक संघ के कार्यालय में फेंके हुए पाए जाने की खबर मिली थी जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। सभी ग्रीटिंग्स कार्ड को फिर से बांटने की व्यवस्था की गई है। मामले की जांच जारी है और अन्‍य दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली जिला लोजपा अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पासवान जी का ग्रीटिंग्स नहीं मिलने की उनसे तथा पार्टी स्तर पर कई लोगों ने शिकायत की थी। उल्‍लेखनीय है कि पासवान पिछले लोकसभा चुनाव में आठवीं बार हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।

Advertisement

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राम विलास पासवान, हाजीपुर, ग्रीटिंग कार्ड, डाककर्मी, खाद्य एवं उपभोक्‍ता मामले, केंद्रीय मंत्री
OUTLOOK 13 January, 2016
Advertisement