Advertisement
09 May 2016

हार्दिक पटेल के महापंचायत में कोई नहीं आया

गूगल

पास के नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी ओर से आयोजित महापंचायत के स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण लोग नहीं आए। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप को नकारा। मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक ने बताया, यह एक बेबुनियाद आरोप है कि पुलिस ने किसी को कार्यक्रम में शिरकत करने से रोका... हमारी तैनाती तो नियमित मामला है। यह किसी को धमकाने के लिए नहीं किया गया।

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल पिछले दिनों गुजरात में पटेल आरक्षण आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे हैं और उनके इस आंदोलन के कारण राज्य में भाजपा की स्थिति पिछले कई स्‍थानीय चुनावों में खराब हुई है। इसके निबटने के लिए गुजरात सरकार ने राज्य में अगड़ी जातियों के आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्‍था की है जिसके बाद से हार्दिक के समर्थन में कमी आने लगी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, हार्दिक पटेल, महापंचायत, मेहसाणा, पुलिस, आरक्षण, ओबीसी
OUTLOOK 09 May, 2016
Advertisement