Advertisement
23 February 2022

तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजे गए नवाब मलिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री नवाब मलिक को आठ दिन तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर भेजा गया है। वे 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। बता दें कि सुनवाई के दौरान ईडी ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी।

मुंबई अंडरवर्ल्ड, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद मलिक को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार किए जाने के बाद नवाब मलिक ने कहा है कि हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। बता दें कि नवाब मलिक को ईडी ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। ये केस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और मुंबई धमाके में शामिल रहे आरोपियों से जमीनें खरीदने से जुड़ा है।

Advertisement

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत में बड़ा भूचाल आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nawab Malik, ED custody, March 3, arrested, money laundering case
OUTLOOK 23 February, 2022
Advertisement