Advertisement
21 July 2016

एमपी के गृह मंत्री बोले:फसल की खराबी नहीं,भूतों के डर से किसानों ने की खुदकुशी

google

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र पटेल के सवाल के लिखित उत्तर में गृह मंत्री ने बताया कि सीहोर जिले में पिछले तीन सालों में 418 लोगों ने विभिन्न कारणों से खुदकुशी की है तथा इनमें से कुछेक लोगों ने भूत-प्रेत के कारणों से आत्महत्या की है। इसके बाद प्रश्नकर्ता कांग्रेस विधायक पटेल ने पूरक सवाल किया कि क्या सरकार भूत-प्रेत पर यकीन करती है? इस पर सदन में पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच हंसी के ठहाके फूट पड़े।

पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में पिछले तीन साल में 418 लोगों ने आत्महत्या की। इसमें पीड़ित परिवार ने जो कारण बताया वही हमने अपने उत्तर में दिया है। किसानों की आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि 418 लोगों के एक भी परिवार ने फसल खराब होने अथवा आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण नहीं बताया है।

ठहाके के बीच हाल ही में प्रदेश के गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक बाबूलाल गौर ने कहा कि इसलिए तो प्रदेश में लोगों के आनंद के लिये ही अब ‘हैप्पीनेस विभाग’ बनाया गया है। गौरतलब है कि सीहोर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है। भाषा एजेंसी


 
Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्‍यप्रदेश, विधानसभा, किसान, गृह मंत्री, भूपेन्द्र सिंह, सीहाेेर, खुदकुशी, भूत-प्रेत, sehore, mla, congress, home minister, mp, shivraj singh, bhupendra singh, shailendre patel
OUTLOOK 21 July, 2016
Advertisement