Advertisement
06 January 2018

लखनऊ: उपज की कीमत कम ‌मिलने से नाराज किसानों ने विधानसभा के बाहर सड़कों पर फेंके आलू

File Photo

उत्तर प्रदेश में आलू किसानों का गुस्सा अब सड़क पर उतर गया है। किसानों ने विधानसभा के बाहर और सीएम आवास के पास सड़कों पर आलू फेंक दिए। किसानों के इस तरह के गुस्से के पीछे की वजह   है आलू का दाम कम मिलना।

दरअसल, किसानों का कहना है ‌कि सरकार ने उनके आलू का दाम कम लगाया है। उपज का दाम कम मिलने के विरोध में राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अपना गुस्सा निकालते हुए ने आलू फेंकने शुरू कर दिए। सड़कों पर आलू के ढेर लग गए हैं। किसानों को मंडियों में 4 रुपये किलो का भाव मिल रहा है, लेकिन किसान सरकार से 10 रुपये प्रति किलो का भाव मांग रहे हैं।


Advertisement

बता दें कि किसानों ने शुक्रवार रात से ही आलू फेंकने शुरू कर दिए थे, लेकिन पुलिस रातभर सोती रही और उसे कोई खबर नहीं हुई। वहीं, जब विधानसभा के बाहर आलू फेंके जाने लगे, तब प्रशासन में हड़कंप मच गया।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lucknow, Potatoes dumped, outside Uttar Pradesh, Assembly building, farmers, protest, against low prices
OUTLOOK 06 January, 2018
Advertisement