Advertisement
24 June 2017

ईद से पहले अलगाववादियों पर कार्रवाई, यासीन मलिक गिरफ्तार

ईद ठीक पहले अलगाववादियों पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस ने जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक दूसरे अलगाववादियों पर जल्दी ही कार्रवाई हो सकती है।

जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक मलिक को मैसुमा में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है महौल खराब न हो इसको देखते हुए ईद के पहले पुलिस कुछ अन्य अलगाववादियों को भी हिरासत में ले सकती है।

दरअसल यासीन मलिक ने पुलिस को चकमा देकर शुक्रवार को चरार-ए-शरीफ में एक बड़ी सभा में भाग लिया था। मलिक एक साल से कश्मीर घाटी में अलगाववादी प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहे हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि शुक्रवार रात नौहट्टा की जामिया मस्जिद के बाहर भीड़ ने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी एसपी मोहम्मद अयूब पंडित को पीट-पीट कर मार डाला था। घटना के बाद से जम्मू कश्मीर में तनाव है। इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तारी की जा चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: jklf yasin malik, dsp lynching, eid in kashmir
OUTLOOK 24 June, 2017
Advertisement