Advertisement
17 December 2020

झारखंडः 21 से खुलेंगे स्‍कूल- कॉलेज, समारोहों में ज्‍यादा लोग हो सकेंगे शामिल

FILE PHOTO

झारखंड में कोरोना के कारण लंबे समय से बंद चल रहे स्‍कूल, कॉलेज सोमवार 21 दिसंबर से खुल जायेंगे। इसके साथ ही धार्मिक स्‍थलों और समारोहों में अब ज्‍यादा लोग यानी धार्मिक स्‍थलों पर दो सौ और समारोह में तीन सौ तक लोग शामिल हो सकेंगे। कोरोना पर नियंत्रण को देखते हुए राज्‍य सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मास्‍क लगाने और छह फीट दूरी की सोशल डिस्‍टेंसिंग की अनिवार्यता आदि दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

तत्‍काल कक्षा दस से 12 तक के स्‍कूलों को यह राहत दी गई है। हालांकि अभिभावक की अनुमति से ही बच्‍चे स्‍कूल जायेंगे। स्‍कूलों के खुल जाने के बावजूद ऑनलाइन क्‍लासेज चलती रहेंगी। स्‍कूलों के साथ मेडिकल, डेंटल व नर्सिंग कॉलेज भी 21 दिसंबर से खुल जायेंगे। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, फॉरेस्‍ट ट्रेनिंग स्‍कूल और झारखंड स्‍पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी को भी खोल दिया जायेगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में विस्‍तृत आदेश जारी कर दिया है। धार्मिक स्‍थलों पर अधिकतम दो सौ लोग या क्षमता का 50 प्रतिशत लोग जा सकेंगे। खुले पंडालों में समारोह में तीन सौ लोग तक शामिल हो सकेंगे। तत्‍काल 31 दिसंबर तक के लिए यह राहत दी गई है। मगर जुलूस, मेला, प्रदर्शनी, सभी स्‍कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्‍थान, कोचिंग संस्‍थान, सिनेमा हाल, मनोरंजन पार्क, स्‍वीमिंग पुल, दर्शकों सहित खेल कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 17 December, 2020
Advertisement