Advertisement
23 May 2015

जयललिता पांचवी बार बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री

पीटीआाइ

शपथ ग्रहण समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत भी मौजूद रहे। यह पांचवां मौका है, जब जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी हैं। करीब 8 महीने पहले स्पेशल कोर्ट से सजा मिलने के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा था। उनके साथ 28 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। सभी मंत्रियों ने एक साथ शपथ ली है। जयललिता ने उन पुराने मंत्रियों को बनाए रखा है, जो उनके 2011-14 कार्यकाल के दौरान थे।

इसमें वित्त मंत्री के रूप में उनके भरोसेमंद ओ. पन्नीरसेल्वम, बिजली मंत्री के रूप में एन. आर. विश्वनाथन, आवास मंत्री के रूप में आर वैद्यलिंगम, पी. मोहन शामिल हैं। राजभवन ने शपथ ग्रहण से पहले ही मंत्रियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी थी। जयललिता के पास गृह, पुलिस, लोक, आम प्रशासन आदि विभाग होंगे। जयललिता के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री राधाकृष्ण भी मौजूद रहे। जयललिता के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आय से अधिक संपत्ति मामला, कर्नाटक हाइकोर्ट, जयललिता, मद्रास यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम, जयललिता ने शपथ ली, तमिलनाडु, मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, Disproportionate assets case, Karnataka High Court, Jayalalithaa, Madras University Auditorium, Jayalalithaa sworn, TN, was s
OUTLOOK 23 May, 2015
Advertisement