Advertisement
02 July 2016

जयपुर में विधायक के बेटे ने बीएमडब्‍ल्‍यू से तीन को कुचल कर मार डाला

google

हादसे में मारे गए सभी लोग छोटे ठेला व्यापारी थे। जो ईद के मौके पर देर रात तक काम करके ऑटो से वापस अपने घरों को जा रहे थे। अभी तक सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को कोई राहत और मुआवजा नहीं दिया गया। 

मामला जयपुर के शहर के निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया से जुड़ा हुआ है। बीती रात उनका बेटा सिद्धार्थ महरिया अपनी बीएमडब्‍ल्‍यू कार से बाहर गया हुआ था। देर रात उसने तेज गति से कार चलाते हुए एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधायक नंद किशोर के बेटे सिद्धार्थ को हिरासत में ले लिया। 

जयपुर के डीसीपी मनीष कुमार के मुताबिक गाड़ी खुद विधायक नंद किशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ महरिया चला रहा था। उसके साथ चचेरा भाई जयंत भी कार में मौजूद था। हादसे के वक्त वह शराब के नशे धुत्त था। मेडिकल रिपोर्ट से भी इस बात की पुष्टि हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जयपुर, राजस्‍थान, निर्दलीय विधायक, बीएमडब्‍ल्‍यू, शराब, तीन की मौत, death, bmw, mla, rajasthan, jaipur
OUTLOOK 02 July, 2016
Advertisement