Advertisement
18 February 2017

इरोम शर्मिला की पार्टी जुटा रही ऑनलाइन चंदा

पीआरजेए मणिपुर का पहला क्षेत्रीय दल है जो राज्य में चुनाव खर्च के लिए वेबसाइट के माध्यम से धन जुटा रहा है। पीआरजेए सूत्रों के अनुसार टेन फोर ए चेंज नारे के साथ ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये चंदे के लिए धन जमा करना ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करना, चुनाव फंडिंग में पारदर्शिता लाना और लोगों तक पहुंचने का एक विचार है।

पीआरजेए ने वेबसाइट के माध्यम से अभी तक 4 . 5 लाख रुपये जमा किए हैं। पीआरजेए के संयोजक एरिंडो लेइचोनबाम ने कहा,  ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चंदे के लिए धन जमा करना जवाबदेह शासन के लिए पार्टी का आह्वान है। जब हमने पार्टी शुरू की तो पैसों की जरूरत थी। ऑनलाइन निधि पारदर्शी होती है और आमतौर पर राजनीतिक पार्टियों इससे परेशानी होती हैं क्योंकि निधि जुटाने में वे पारदर्शिता नहीं बरतती।

इस बारे में इरोम शर्मिला ने कहा, ऑनलाइन धन जुटाने का एक मकसद चुनावों में धन और बल को खत्म करना भी है। हमारा उद्देश्य बेहतर मणिपुर के लिए व्यवस्था में बदलाव लाना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: irom sharmila, manipur, इरोम शर्मिला, मणिपुर
OUTLOOK 18 February, 2017
Advertisement