Advertisement
02 September 2020

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी पर पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

FILE PHOTO

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बुधवार को की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

रक्षा सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में बुधवार को सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) मारा गया।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और केरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी में जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों को भी जवाबी कार्रवाई में हताहत होना पड़ा, हालांकि इसकी अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Advertisement

बता दें कि पिछले चार दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना थी। इससे पहले 30 अगस्त को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक जेसीओ की हत्या कर दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Soldier, Killed, Firing, By Pakistani Troops, Along Line Of Control
OUTLOOK 02 September, 2020
Advertisement