Advertisement
07 July 2018

हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में मिली बम की सूचना, खाली कराई गई ट्रेन

ANI

हावड़ा राजधानी एक्‍सप्रेस में बम की सूचना के बाद अफरा तफरी मच गई। एक फोन कॉल के बाद ट्रेने को  गाजियाबाद स्‍टेशन पर रोक दिया गया है और बम को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया है।

स्‍टेशन में बम की सूचना के बाद से लोगों में डर फैल गया। घटना की सूचना पाकर स्‍थानीय पुलिस और कैट एम्‍बुलेंस को मौके पर लगाया गया। पुलिस और रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, रेलवे को सूचना मिली थी कि नई दिल्‍ली से हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन में बम है। बम की सूचना मिलते ही ट्रेन को गाजियाबाद स्‍टेशन पर रोक दिया गया। मौके पर खोजी कुत्तों और अन्य जरूरी उपकरणों के साथ बम दस्ता गाजियाबाद पहुंचकर ट्रेन की तलाशी ले रही है। हालांकि यह कॉल कहां से आई थी, अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Howrah, New Delhi Rajdhani Express, Ghaziabad, bomb call
OUTLOOK 07 July, 2018
Advertisement