Advertisement
21 September 2015

हाईप्रोफाइल एडवोकेट सिप्पी सिद्धू की चंडीगढ़ में हत्या

गूगल

सिप्पी सिद्धू बेहद कम उम्र में लगातार शोहरत की सिढ़ियां चढ़ रहे थे। उनका राजनीतिक दायरा भी बेहद विस्तृत था। सामाजिक तौर पर वह अकाली-भाजपा कई कार्यक्रमों में देखे जाते थे। फिलहाल सिद्धू की हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं लग पाया है। सिद्धू, ‘सिप्पी सिद्धू लॉ’ फर्म भी चलाते थे और पंजाब के नामी जमींदार परिवार से थे। चंडीगढ़ के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गिल के अनुसार सिद्धू की हत्या रविवार रात लगभग 10.15 के बीच हुई।

 

आउटलुक से बातचीत में गिल ने बताया कि सिप्पी सिद्दू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। उन्हें चार गोलियां लगी हैं। गिल का कहना है कि सिद्धू की हत्या चंडीगढ़ में की गई है लेकिन वह इन दिनों मोहाली में रह रहे थे, इसलिए चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस मिलकर मामले की जांच में लगी हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Advertisement

     

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुप्रीम कोर्ट, सिप्पी सिद्धू
OUTLOOK 21 September, 2015
Advertisement