Advertisement
31 March 2018

शिया वक्फ बोर्ड के रिजवी ने कहा, मदरसों में सिखाई जा रही कट्टरता हाल ही के दंगों का कारण

ANI

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के वसीम रिजवी ने कहा है, 'मदरसों में हिंदुओं और शिया समुदाय के खिलाफ कट्टरता तैयार की जा रही है। हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों के पीछे यही कारण है। दारुल उलूम और बॉर्डर में स्थित मदरसों में विदेशी कट्टर लोग छात्रों को पढ़ा रहे हैं।'

बता दें कि वसीम रिजवी इससे पहले भी बड़े बयान दे चुके हैं। वह मदरसों को आतंकवाद का गढ़ बता उन्हें बंद करने और मदरसों को आतंकवादी संगठनों द्वारा फंडिंग किए जाने की भी बात कर चुके हैं। हाल ही में उनके खिलाफ दारुल उलूम के पूर्व छात्र और देवबंद इस्लामिक एकेडमी के डायरेक्टर मौलाना मेहदी हसन ऐनी कासमी ने रिजवी के खिलाफ दंगा भड़काने का प्रयास करने और एक वर्ग को दूसरे के खिलाफ उकसाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। मौलाना मेहदी हसन ऐनी कासमी द्वारा दी तहरीर में कहा गया कि वसीम रिजवी अपने बयानों से देश में अराजकता और सांप्रदायिकता की आग फैला रहे है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: wasim rizvi, chairman, up, shia waqf board, uttar pradesh
OUTLOOK 31 March, 2018
Advertisement