Advertisement
05 January 2016

पठानकोट एयरबेस पर गोलीबारी थमी, सर्च ऑपरेशन जारी

रक्षा सूत्राें ने कहा कि पठानकोट एयरबेस पर गोलीबारी मंगलवार सुबह बंद हो गई। लेकिन रक्षा प्रतिष्ठान की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खोज एवं तलाशी अभियान जारी हैं। इससे पहले सुरक्षा बलों ने सोमवार को एयरबेस में मौजूद दो और संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। सरकार का कहना है कि इस तरह कुल छह हमलावरों को मारा जा चुका है। बहरहाल, यह अभी स्प्ष्ट नहीं है कि हमला बोलने वाले सभी घुसपैठियों का सफाया हो चुका है कि नहीं। एनएसजी के महानिरीक्षक मेजर जनरल दुष्यंत सिंह ने बताया कि खोज और तलाशी अभियान तब तक जारी रहेंगे, जब तक हम अड्डे को पूरी तरह सुरक्षित न बना लेंं।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक 

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा था कि चार आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी दो आतंकियों के शव बरामद किए जाएंगे। अधिकारियों द्वारा हमलावरों की संख्या छह बताई गई थी और जेटली द्वारा बताए गए आंकड़ों से प्रतीत होता है कि सभी आतंकी मारे जा चुके हैं। बहरहाल, सरकार में सोमवार तक भी कोई भी यह कहने के लिए तैयार नहीं था कि बेस में और आतंकी नहीं हैं या फिर अभियान पूरा हो चुका है।

Advertisement

मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों सुषमा स्वराज और मनोहर पर्रिकर के साथ एनएससी की बैठक में शिरकत करने वाले जेटली ने कहा था कि वायुसैन्य अड्डे की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं। जेटली ने कहा था कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों को उसी स्थान पर सीमित कर दिया था, जहां से उन्होंने घुसपैठ की थी। इस तरह सुरक्षाबलों ने आतंकियों को एयरबेस की संपत्ति से पर्याप्त दूरी पर ही रोक दिया था।

टल सकती है विदेश सचिव की पाकिस्‍तान यात्रा 

इसी बीच पठानकोट हमले और अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के मद्देनजर एेसे संकेत मिल रहे हैं कि अगले सप्ताह वार्ताओं के लिए विदेश सचिव जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा को टाल दिया जाएगा। एेसी संभावना है कि दोनों देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अगले कुछ दिन में एक आपात बैठक कर सकते हैं और इसके बाद विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर निर्णय लिया जाएगा। 

रक्षा मंत्री जाएंगे पठानकोट 

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज वायु सेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुण राहा और थलसेना अध्‍यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहार के साथ पठानकोट एयरबेस का दौरा करेंगे। ये तीनों आतंकी हमले और तीन दिन चली मुठभेड़ के बाद देश के अग्र‍िम पंक्ति के इस वायुसेना अड्डे की स्थिति का जायजा लेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 05 January, 2016
Advertisement