Advertisement
19 September 2016

देश का पहला गौ विश्वविद्यालय हरियाणा में खोलने का प्रस्ताव

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानी राम मंगला के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद और बड़ोदरा दौरे के बाद यह योजना बनाई गई है। उन्होने कहा कि गुजरात में गौशालाओं के संचालन की प्रक्रिया को हरियाणा में अमल में लाए जाने की योजना है। इसके लिए विश्वविद्यालय के जरिए ही इस योजना को अमल में लाया जा सकता है। प्रस्ताव के तहत गो विश्वविद्यालय खुलने से गाय के दूध, मूत्र और गोबर पर विस्तृत रिसर्च हो पाएगी। भानी राम मंगला के मुताबिक इस सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात करेंगे। 

भानी के मुताबिक इसके लिए ऐसी ग्राम पंचायत का चयन किया जाएगा जहां के लोग पांच सौ एकड़ जमीन दान में दे सके। इस विश्वविद्यालय के बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा और गाय के संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रस्ताव के मुताबिक पहले चरण में डिप्लोमा कोर्स की शुरूआत की जाएगी उसके बाद अन्य कोर्स शुरू किए जाएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, गौ सेवा आयोग, भानी राम मंगला, गुजरात, मनोहर लाल खट्टर, विश्वविद्यालय
OUTLOOK 19 September, 2016
Advertisement