Advertisement
12 April 2017

मौत से भी जुड़ा मोबाइल, दहेज पीड़ि‍ता ने 'सुसाइड वीडि‍यो' बनाकर दी जान

google

अंजुम फैजान की शादी तीन महीने पहले ही याकूतपुरा इलाके के मोहम्मद आरीफ से हुई थी। अंजुम ने वीडियो में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से उसकी सास, पति और ससुराल पक्ष के परिवार के अन्य सदस्य उसे दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना के असहनीय होने के कारण उसने आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठाया।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने बतया कि अंजुम ने आत्महत्या अपने माता-पिता के घर में की है। दो दिन पहले ही अंजुम के पिता उसे ससुराल से लेकर आए थे। बाथरूम जहां पर उसने फांसी लगाई वह दरवाजा भीतर से बंद मिला था। परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा और उसे लेकर अस्पताल गए जहां पर उसे मृत लाया घोषित किया गया।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अंजुम ने अपनी मां के फोन में वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया है।

Advertisement

जांच अधिकारी रवीन्द्र रेड्डी ने कहा कि अंजुम की शादी के समय पलबंर का काम करने वाले उसके पिता मोहम्मद अब्दुल गफ्फार ने 50,000 नकद, 116 ग्राम सोना और घर के सामान के रूप में उसे दहेज दिया था। अंजुम अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और मोहम्मद आरिफ, जो एक विक्रेता के तौर पर काम करता है। दोनों ही परिवारों ने इसे एक अच्छा रिश्ता माना था।

पुलिस ने बताया कि अंजुम का शौहर मोहम्मद आरिफ, उसकी सास और बहन, जो दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के उत्पीड़न मामले में आरोपी हैं, अभी  फरार हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दहेज प्रताड़ना, महिला, खुदखुशी, वीडियो, खुलासा, Dowry torture, woman, suicide, disclosures, video
OUTLOOK 12 April, 2017
Advertisement