Advertisement
12 May 2017

खुदकुशी करने वाला व्यक्ति शहीद नहीं: दिल्ली हाइकोर्ट

GOOGLE

दरअसल दिल्ली सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कथित रूप से खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक को शहीद का दर्जा दिया था। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा की पीठ ने सवाल किया कि जंतर मंतर पर जो व्यक्ति था वह कौन सी ड्यूटी निभा रहा था।

पीठ ने सवाल किया-उसने खुदकुशी की, क्या उसे शहीद कहा जा सकता है?

अदालत दिल्ली सरकार द्वारा राम किशन ग्रेवाल को शहीद का दर्जा देने के खिलाफ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। ग्रेवाल ने पिछले साल एक नवंबर को एक रैंक एक पेंशन के मुद्दे पर जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से खुदकुशी की थी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi High Court, self-harm, not considered, martyr, AAP आप, शहीद, दिल्ली, हाईकोर्ट, Delhi government
OUTLOOK 12 May, 2017
Advertisement