Advertisement
28 March 2016

दिल्ली बजट में स्‍थानीय निकायों को 1,000 करोड़ अधिक, वाई-फाई गोल

भाजपा के नियंत्रण वाले स्‍थानीय निकायों पर हमला बोलते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्हें धन का उचित इस्तेमाल करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि एमसीडी इस धन का इस्तेमाल कर्मचारियों के समय पर वेतन भुगतान के लिए करेगी। यह जनता का धन है और एमसीडी को इस धन का इस्तेमाल भ्रष्ट गतिविधियों के लिए नहीं करना चाहिए।’

बहुचर्चित वाई-फाई परियोजनाओं के बारे में सिसोदिया ने कहा कि सरकार पायलट परियोजनाओं का मूल्यांकन करेगी और राष्ट्रीय राजधानी में अधिक प्रभावी वाई-फाई प्रणाली लेकर आएगी। सरकार ने बसों में, बुराड़ी तथा एनडीएमसी क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट‍्स शुरू किए हैं। सरकार इस परियोजनाओं का नफा-नुकसान परखने के बाद ही प्रभावी वाई- फाई परियोजना लाएगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली सरकार, बजट, वित्त मंत्री, Manish Sisodia, WiFi, MCDs, pilot projects
OUTLOOK 28 March, 2016
Advertisement