Advertisement
15 June 2018

राजस्थान की धूल से दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, जानिए अहम बातें

ANI

उत्तरपश्चिम भारत दो दिन से धूल भरी हवा के चपेट में है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। पीएम 10 का स्तर 800+ होने से हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने को अस्वाभाविक बताते हुए कहा कि इसकी मुख्य वजह राजस्थान में आने वाली धूल भरी आंधी है। उसके कारण दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने की कारण हवा में मिले धूलकण जमीन से कुछ ऊंचाई पर जमा हो जाते हैं।

इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जगह-जगह पानी के छिड़काव का दावा भी किया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो 16 जून के बाद दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। धूल के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़ रहा है।

Advertisement

एयर क्वालिटी इंडेक्स कब अच्छा, कब खराब?

50 के नीचे हो तो अच्छा

51-100 के बीच संतोषजनक

101 से 200 के बीच ठीक-ठाक

201 से 300 के बीच खराब

300 से 400 के बीच बहुत खराब

400 से 500 के बीच काफी खराब

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, air quality, severe, important things
OUTLOOK 15 June, 2018
Advertisement