Advertisement
13 October 2020

दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से वृद्धि, सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी; रिकवरी रेट गिरा

File Photo

राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,036 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 3.14 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कमी दर्ज की गयी है तथा सक्रिय मामलो में वृद्धि हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,14,224 हो गई। इस दौरान 2,036 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 2,86,880 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.29 फीसदी रह गयी जो सोमवार को 91.54 प्रतिशत थी।

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 45 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,854 हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 54,957 लोगों जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 5.52 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 37,14,323 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 1,95,490 है। दिल्ली में कुल जांच में पाजिटिव दर 8.46 प्रतिशत पाई जा रही है।

Advertisement

चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 995 और बढ़ कर आज 21,490 रह गयी जो सोमवार को 20,535 थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 12,176 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Coronavirus, Delhi, Active Patients, Recovery rate dropped, Covid-19, कोरोना वायरस, कोविड-19, दिल्ली, Covid News In Hindi
OUTLOOK 13 October, 2020
Advertisement