Advertisement
28 November 2020

सीबीआई की तलाशी के दौरान ईसीएल अधिकारी की मौत, कोयला घोटाले में चल रही छापेमारी

File Photo

कोलकाता में कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर सीबीआई की छापामारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के एक सुरक्षा अधिकारी के यहां शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान  ईसीएल अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।  

ईसीएल सूत्रों ने मुताबिक पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में रानीगंज के कुनुसटोरिया इलाके में इस सरकारी कंपनी के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय रॉय की तबियत उस वक्त बिगड़ गई जब, उनके यहां तलाशी अभियान चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों मुताबिक कथित अवैध कोयला चोरी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई शनिवार को चार राज्यों में 45 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के दो महाप्रबंधकों एवं तीन सुरक्षाकर्मियों के साथ सांठगांठ करके चोरी के धंधे में कथित रूप से लगा था।

Advertisement

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Coal Official Dies, CBI Search Operation, कोल स्कैम, कोलकाता, Coal Scame
OUTLOOK 28 November, 2020
Advertisement