Advertisement
29 September 2024

मध्य प्रदेश के मैहर में बस-डंपर की जोरदार भिड़ंत, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक निजी बस दुर्घटना में तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे मैहर में एक बस के पत्थर से लदे ट्रक से टकरा जाने से करीब 20 लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर हुई।

Advertisement

मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि बस प्रयागराज से चलकर रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी, तभी नादन देहात थाने के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि पहले छह लोगों की मौत की खबर आई थी, जबकि तीन और लोगों की अस्पताल में मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या नौ हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में सभी पुरुष हैं, जिनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। अग्रवाल ने बताया कि घायलों को रीवा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि शुरूआत में ऐसा लग रहा था कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी। उन्होंने बताया कि बचाव दल को क्षतिग्रस्त बस से यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर और खुदाई मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा।

पुलिस के अनुसार, बचाव अभियान रविवार सुबह करीब दो बजे पूरा हो गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, maihar, road accident, bus dumper collision, death toll
OUTLOOK 29 September, 2024
Advertisement