Advertisement
22 December 2015

दिल्ली में बीएसएफ का विमान क्रैश, सभी 10 लोगों की मौत

घटनास्‍थल पर विमान का मलबा काफी दूर तक फैल गया है। विमान में आग लगने की वजह से आसमान में धुएं का गुबार देखा गया। मिली जानकारी के मुताबिक, विमान हादसे में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें पायलट, सह-पायलट और बीएसएफ के 8 लोग शामिल हैं। विमान के मलबे से शवों को निकाला जा चुका है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री महेश शर्मा ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। बीएसएफ के प्रमुख डीके पाठक और एसएसबी के प्रमुख बीडी शर्मा और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं।

जांच के आदेश 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पायलटों समेत सभी 10 लोग दुर्घटना में मारे गए। उन्होंने कहा, यह जांच का विषय है कि आखिर दुर्घटना हुई क्यों? हम इसके बारे में जांच के बाद ही बता सकते हैं। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, विमान में सवार तकनीशियन एक हेलीकाॅप्टर की मरम्मत के लिए रांची जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। इस हादसे की वजह से आज ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित होने वाली डीजी स्तर की वार्ता को रद्द कर दिया गया।  

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी सूरज ने संवाददाताओं को बताया, हमने विमान को चक्कर खाते हुए नीचे आते देखा जो दीवार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहां काम कर रहा एक मजदूर भी घायल हो गया। पूरा इलाका गहरे धुंए और आग से घिर गया और विमान के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। बल के प्रवक्ता ने कहा कि कुल 11 सीटों वाला यह सुपरकिंग विमान वर्ष 1994-95 में बीएसएफ में शामिल किया गया था। 

हादसे में मारे गए लोग 

प्रमुख पायलट और बीएसएफ के उप कमांडेंट - भगवती प्रसाद भट्ट

एसएसबी के सेकेंड-इन-कमांड और सह पायलट - राजेश शिवरैन

उप कमांडेंट - डी कुमार

इंस्पेक्टर - राघवेंद्र कुमार यादव

इंस्पेक्टर - एस एन शर्मा

सब-इंस्पेक्टर - रविंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, सी एल शर्मा,

एएसआई - डी पी चौहान

काॅन्सटेबल - के आर रावत 

 

 

 

(एजेंसी इनपुट)

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बीएसएफ, चार्टर्ड विमान, क्रैश, दिल्‍ली एयरपोर्ट, द्वारका
OUTLOOK 22 December, 2015
Advertisement