Advertisement
11 September 2017

गौरी लंकेश हत्या में संघ का हाथ बताने पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा को लीगल नोटिस

FILE PHOTO

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में संघ परिवार का नाम जोड़ने पर कर्नाटक की भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा को कानूनी नोटिस भेजा है।


गुहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गौरी लंकेश के हत्यारे संघ परिवार से जुड़े हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजयुमो की ओर से रामचंद्र गुहा को नोटिस भेजकर तीन के भीतर बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। भाजयुमो ने पिछले सप्ताह एक वेबसाइट में प्रकाशित गुहा के बयान के आधार पर उन्हें नोटिस भेजा है। इसमें उन्होंने कहा था, 'इसकी बहुत संभावना है कि गौरी लंकेश के हत्यारे भी उसी संघ परिवार से जुड़े हों, जिससे जुड़े लोगों ने ही दाभोलकर, पानसारे और कलबुर्गी की हत्या की थी।'

Advertisement

अपने लीगल नोटिस में भाजयुमो ने कहा है कि इनमें से कोई भी केस अभी तक हल नहीं हुआ है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि ‘हमारे मुवक्किल के संगठन के बारे में जानबूझकर दिए गए, गलत और नपे-तुले आपके बयान से इसके लाखों सदस्यों और इससे सहानुभूति रखने वाले लोगों में काफी रोष है।’

इस बीच रामचंद्र गुहा ने ट्वीट कर वर्तमान मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए लिखा, 'अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि किसी पुस्तक या लेख का जवाब दूसरी पुस्तक या लेख ही हो सकते हैं। लेकिन हम अब वाजपेयी के भारत में नहीं रह रहे।' एक और ट्वीट में गुहा ने लिखा, 'आज के भारत में स्वतंत्र लेखकों और पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सताया जा रहा है और यहां तक कि हत्याएं कर दी जा रही हैं। लेकिन, हमें चुप नहीं होना है।'


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bjp, ram chandra guha, rss, gauri lankesh murder
OUTLOOK 11 September, 2017
Advertisement