Advertisement
05 August 2016

राजस्‍थान में भाजपा का राज : भूख-गंदगी से मर रही गायें, कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

google

मीडिया के अनुसार गौ शाला में भूख और गंदगी की वजह से गायों की मौत हुई। हिंगोनिया गौ शाला में 8000 से ज़्यादा गायें हैंं और यहां का सालाना बजट 20 करोड़ रुपये है।

लेकिन पिछले 2 सप्‍ताह से यहां कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद गायों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है। मिट्टी और कीचड़ इक्कट्ठा होने और गोबर साफ नहीं होने की वजह से वहां गंदगी इकट्ठा हो गयी है। कई गायें दलदल में फंस कर मर गई हैं।

मीडिया मेंं छपी खबर के अनुसार डॉक्टरों का कहना है की कई गायें तो बीमारी से और कई गायें भूख से भी मर गयी हैं। ऐसी मौत के बीच हालांकि सरकार का दावा है की यहां कोई लापरवाही नहीं हुई बल्कि पिछले हफ्ते आवारा गायों को यहां पकड़ के लाया गया, इसलिए यह मौतें हुईं हैं। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अफसर को सौंप दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजस्‍थान, भाजपा, गाय, गौ शाला, जयपुर, हिंगोनिया, हाईकोर्ट, आरएसएस, highcourt. jaipur, rajasthan, hingonia, rss, death, cow, bjp
OUTLOOK 05 August, 2016
Advertisement