Advertisement
20 June 2016

बिहार टाॅपर्स घोटाले का सरगना पत्नी सहित उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

google

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :एसएसपी: मनु महाराज ने पीटीआई-भाषा को बताया, लालकेश्वर सिंह और उनकी पत्नी उषा सिन्हा को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है। टाॅपर्स मेरिट घोटाले की जांच करने वाले विशेष जांच दल :एसआईटी: का नेतृत्व कर रहे एसएसपी ने बताया कि एसआईटी को दोनों के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मंदिर में छिपे होने के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में अनियमितताओं के संबंध में पुलिस द्वारा लालकेश्वर सिंह और टाॅपर्स घोटाले में सह आरोपी उनकी पत्नी उषा सिन्हा के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद दोनों भूमिगत हो गए थे।लालकेश्वर सिंह की संपत्ति कुर्क करने के संबंध में एसआईटी के पास अदालत का आदेश था, जिसकी तामील की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, टॉपर्स घोटाला, इंटरमीडिएट परीक्षा, उषा सिन्‍हा, जदयू विधायक, jdu mla, usha singh, bihar, toppers scam, lalkeshwar singh
OUTLOOK 20 June, 2016
Advertisement