Advertisement
01 April 2017

यूपी की तर्ज पर बिहार में भी बूचड़खानों पर कार्रवाई

google

जिले के विक्रमगंज इलाके में बिना लाइसेंस के चल रहे बूचड़खानों पर यह कार्रवाई हुई है।   

पुलिस के अनुसार रोहतास के अवैध बूचडखानों पर एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई और दो अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दो अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों बूचड़खानों के लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो गई। इन्होंने लाइसेंस को रिन्यू करने का कोई आवेदन भी प्रशासन को नहीं दिया था।

Advertisement

इस छापेमारी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई। मीडिया के अनुसार विक्रमगंज में सात अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया है।

गौरतलब है कि बिहार में पहले से गो-हत्या पर प्रतिबंध है। पिछले दिनों विधानसभा और विधान परिषद में भी विपक्षी दल भाजपा के विधायक और विधान पार्षदों ने बिहार में अवैध बूचड़खाने बंद करवाने की मांग की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, यूपी, बूचड़खाने, लाइसेंस, पुलिस, police, licence, up, slaughter house, bihar
OUTLOOK 01 April, 2017
Advertisement