Advertisement
23 September 2015

पोकरण में अभ्‍यास के दौरान आर्मी मेजर की मौत

प्रतीकात्‍मक

सेना ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा पोखरण फायरिंग रेंज में टैंक फायरिंग के दौरान हुआ। इस हादसे में 32 वर्षीय मेजर ध्रुव यादव की मौत हो गई। गौरतलब है कि पोकरण में सेना का युद्धाभ्यास चल रहा है। अक्टूबर-नवंबर के दौरान भी सेना राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा के पास बड़ा युद्धाभ्यास करेगी, जिसमें करीब 30 हजार सैनिक हिस्सा लेंगे। 

 

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा पोखरण के नजदीक नियमित अभ्‍यास के दौरान हुआ। सेना प्रवक्‍ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि कल रात पोकरण फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक दुर्घटना के बाद मेजर ध्रुव यादव की मौत हो गई। वह गुडगांव के रहने वाले थे। हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट आॅफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सैन्‍य अभ्‍यास, अार्मी मेजर, अभ्‍यास, प्रशिक्षण, हादसा, मौत
OUTLOOK 23 September, 2015
Advertisement