Advertisement
21 August 2015

लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे अमित शाह, लालू ने ली चुटकी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा, कल रात करीब 11.30 बजे लिफ्ट दो मंजिलों के बीच फंस गई और इसका दरवाजा जाम हो गया। एेसी आपात स्थिति से निपटने में कोई लिफ्ट परिचालक या कोई सक्षम व्यक्ति भी मौजूद नहीं था। लिफ्ट में फंसे लोगों का मोबाइल भी रेंज से बाहर आ रहा था। यह घटना तब घटी जब अमित शाह, राज्य के प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सचिव नागेन्द्रजी और महासचिव सुदान सिंह एवं सुरक्षाकर्मियों के साथ राजकीय गेस्ट हाउस में भूतल से पहली मंजिल पर जा रहे थे।

शाह समेत लिफ्ट में फंसे लोगों को सीआरपीएफ कर्मियों ने बचाया जो वहां जेड प्लस सुरक्षा कवर के हिस्से के तौर पर वहां मौजूद थे। इन्हें स्टील के दरवाजे को तोड़कर शाह एवं उसमें फंसे अन्य नेताओं को बाहर निकालना पड़ा।

 

Advertisement

अमित शाह को लिफ्ट में नहीं चढ़ना चाहिए: लालू 

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के लिफ्ट में फंसने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि अमित शाह जैसे मोटे व्‍यक्ति को पटना की लिफ्ट में नहीं घुसना चाहिए। बिहार की लिफ्ट इतने मोटे व्‍यक्ति को ले जाने के लिए नहीं बनी हैं। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, अध्‍यक्ष, अमित शाह, लिफ्ट, बिहार, पटना, लालू प्रसाद यादव, राजद
OUTLOOK 21 August, 2015
Advertisement