Advertisement
13 June 2021

वैक्‍सीन लेने के बाद हजारीबाग का ताहिर बना मैग्‍नेट मैन, शरीर में चिपक रहे चम्‍मच व सिक्‍के, चिकित्‍सक ने बतायी ये वजह

हजारीबाग के अलगड़‍िया के ताहिर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। मैग्‍नेट मैन के रूप में उनकी चर्चा हो रही है। यह सब कोविड वैक्‍सीन लेने के बाद हो रहा है। ताहिर का कहना है कि शनिवार को उसने टीका लिया। उसके बाद से उसके शरीर में यह परिवर्तन महसूस हो रहा है। शरीर पर चम्‍मच और सिक्‍के चिपक जा रहे हैं।

वायरल वीडियो में ताहिर पसीना पोछता दिखता है उसके बाद दूसरा व्‍यक्ति उसके बांह और गर्दन के करीब खुले अंग पर सिक्‍का और चम्‍मच-कांटा चिपकाता हुआ दिखता है। ताहिर के अनुसार उसने पहले यह जानकारी अपने गांव के मुखिया को दी। उसके बाद इलाके में यह खबर फैल गई। लोग तमाशा देखने जुटने लगे। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को सूचना मिली तो चिकित्‍सकों की एक टीम भी पहुंची। टीम में शामिल डॉ सुदीप वेद आर्यन ने कहा कि ताहिर का बीपी और पल्‍स रेट सामान्‍य है। ये मैगनेटिक फील्‍ड का मामला समझ में नहीं आ रहा है। पसीने के कारण या बॉडी हीट के कारण भी इस तरह की संभावनाएं हो सकती हैं। ज्‍यादा दिन रहेगा तो जांच का विषय है, लिखकर भेजा जायेगा। तत्‍काल उन्‍होंने ताहिर को 48 घंटे शारीरिक श्रम न करने और पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। हकीकत जो भी हो ताहिर की सोशल मीडिया में चर्चा तेज है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: vaccine, tahir, Hazaribagh, Maganz, Man, spoons, coins
OUTLOOK 13 June, 2021
Advertisement