Advertisement
02 April 2018

डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में महिला ने ऑटोरिक्शा में दिया बच्चे को जन्म

ANI

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के कारण महिला को ऑटो में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। इससे राज्य सरकार के उन दावों की पोल खुल गई, जिसमें स्वास्थ्य सेवा के बड़े दावे किए जाते हैं। यह घटना राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवा का उदाहरण साबित हो रही है। 

कोरिया जिले में एक महिला डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो पता चला, वहां डॉक्टर नहीं हैं। ऐसे में वह दूसरे अस्पताल के लिए रवाना हो गई, लेकिन तब तक प्रसव का समय हो गया और उसके बच्चे का जन्म ऑटो रिक्शा में हो गया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र और यहां विकास की कई योजनाएं अब तक नहीं पहुंच सकी हैं। साथ ही ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh, Koriya, autorickshaw, child birth
OUTLOOK 02 April, 2018
Advertisement