Advertisement
07 July 2018

कश्मीर में सुरक्षा बलों की फायरिंग में तीन की मौत

file photo

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को प्रदर्शन के दौरान पत्थबाजी कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों द्वारा की गई फायरिंग में एक लड़की समेत तीन लोग मारे गए। पुलिस के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के हवूरा मिशिपोरा गांव में सुरक्षा बलों और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच संघर्ष हुआ। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है।

पुलिस के अनुसार इसके बाद सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम हैं शाकिर अहमद (22 वर्ष), इरशाद माजिक (20 वर्ष ) और अंदलीब (16 वर्ष)। ये सभी कुलगाम के हवूरा इलाके के रहने वाले थे। इस हिंसा में करीब 10 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की भी खबरें हैं। अफवाहो को रोकने के लिए कुलगाम और अनंतनाग जिले में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu Kashmir, firing, security, forces, civilians, killed
OUTLOOK 07 July, 2018
Advertisement