Advertisement
12 June 2017

एक बार फिर आयकर विभाग के सामने पेश नही हुईं मीसा भारती

दरअसल, इस बार विभाग के सामने पेश नहीं होने पर मीसा भारती के वकीलों ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। इससे पहले भी आयकर विभाग ने मीसा को 6 जून को पेश होने का आदेश दिया था। उस दौरान भी मीसा ने पेश होने के लिए और समय की मांग की थी। तब आईटी डिपार्टमेंट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नया समन जारी किया था।

इससे पहले मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। ईडी ने रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद मीसा और शैलेश को नोटिस भेजा। आठ हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजेश की गिरफ्तारी हुई है। राजेश पर मीसा को धन मुहैया कराने और उनकी कंपनी मिशेल पैकर्स ऐंड प्रिंटर्स को एंट्री दिलाने का आरोप है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एक बार फिर, आयकर विभाग, पेश नही हुईं, मीसा भारती, once again, Misa Bharti, not present, front of Income Tax Department
OUTLOOK 12 June, 2017
Advertisement